रेवाड़ी, 6 मई (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को विभिन्न स्थानों से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी को देखकर शराब पीने वाले लोग भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार पोसवाल चौक पर एक रेहड़ी से धक्का बस्ती निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह रेहड़ी के पास लोगों को शराब बेच रहा था। रेलवे चौक के पास एक चाय की दुकान से पवन कुमार को पकड़ा गया। उसके पास शराब बेचने का लाइसेंस नहीं था। सिटी थाना पुलिस ने रेलवे चौक के पास एक चाय की दुकान पर दबिश दी। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया। चौकी जगन गेट पुलिस ने रोडवेज वर्कशॉप के पास पकोड़ों की रेहड़ी पर रेड की, तो रेहड़ी के आसपास लगी कुर्सियों पर बैठकर लोग शराब पीते हुए मिले। पुलिस ने आरोपी जोनी को मौके पर ही काबू कर लिया।
आरोपियों में राजस्थान के तिजारा से सूरजभान, रेवाड़ी से सुनील कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार और जोनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
