HimachalPradesh

आपात स्थिति में पूर्ण तैयारी रखने के दिए निर्देश

मॉक ड्रिल

सोलन, 06 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला में होने वाली 7 मई को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के सफल आयोजन पर चर्चा की गई।

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के शिमला ज़िला में ही नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन 7 मई को किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के शेष सभी ज़िलों में युद्ध के अनुरूप पूरी तैयारी रखने और आवश्यक सेवाओं को जारी रखने के सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि बैठक में मुख्य सचिव ने सुरक्षित भवनों को चिन्हित करने, खाद्य सामाग्री, पैट्रोल तथा गैस का भण्डारण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करें व दवाइओं का उचित भण्डारण रखें।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुलों, सड़कों व वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल भण्डारण टैंकों का निरीक्षण करने तथा दूरसंचार सुविधाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश भी दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top