बांदा, 5 मई (Udaipur Kiran) । बांदा में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में दोनाें पक्षों में जम कर मार पीट हुई। एक युवक ने बुजुर्ग के ऊपर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नसेनी गांव निवासी 80 वर्षीय जगदेव पुत्र सेवक रैदास रविवार की सुबह अपने दरवाजे पर सफाई कर रहा था। तभी पड़ोसी संदीप और प्रदीप वहां से गुजरे और गाली गलौज करने लगे। जगदेव ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। एक युवक ने जगदेव के ऊपर पत्थर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नरैनी सीएचसी मे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देख उसे रानी दुर्गा वती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मृतक के पुत्र बीरेद्र का कहना है कि रविवार की छुट्टी होने के कारण कोई भी पुलिस कर्मी उसके पिता को मेडिकल कालेज ले जाने को तैयार नहीं था। कागज भी देर से तैयार किया। वह अपने पिता को घर ले गया। सोमवार की सुबह वह अपने पिता को ई रिक्शा से लेकर नरैनी आ रहा था। तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई।
मृतक के पुत्र बीरेद्र का कहना है डेढ माह से उसका जमीन को लेकर बुद्वविलास से विवाद चल रहा है। नरैनी कोतवाली और तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतक की बहू सरोज पत्नी विनोद ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। वह शोभा पत्नी बुद्व विलास ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आठ लोगोे के खिलाफ धारा 304 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
