CRIME

बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

सड़क दुघर्टना में घायल पत्नी और मृत्यु पति का फोटो

पूर्वी सिंहभूम, 5 मई (Udaipur Kiran) । सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलियाबेड़ा मेन रोड पर सोमवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी और दूसरे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।दोनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के कलियाबेड़ा मेन रोड पर सोमवार शाम को तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में एक बाइक पर सवार पति-पत्नी में से पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए खासमहल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि मृतक की

शिनाख्त सुशिल बोदरा के रुप में की गयी है। वह सुंदरनगर का रहने वाला था।

हादसे की खबर मिलते ही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वह बार-बार बेसुध हो जा रही थी और किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं थी।

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मेन रोड काफी सुनसान है और आसपास कोई घर न होने के कारण वाहन चालक तेज गति से गुजरते हैं। पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद पाठक

Most Popular

To Top