HEADLINES

यूट्यूबर समय रैना को दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समन जारी किया

supreme court

नई दिल्ली, 5 मई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर समय रैना को इंडियाज गॉट लैटेंट में दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने के मामले में समन जारी किया है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने समय रैना और उसके चार कॉमेडियन साथियों को समन जारी कर अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश होने को कहा है।

कोर्ट ने कहा कि अगर समन का उल्लंघन होता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो पांचों आरोपियों की कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करें। याचिका क्योर एसएमए इंडिया फाउंडेशन ने दायर किया है। याचिका में समय रैना द्वारा दिव्यांगों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है। याचिका में कहा गया है कि दिव्यांगों के अधिकारों का उल्लंघन करने वाले ऑनलाइन शो के कंटेंट के रेगुलेशन का दिशानिर्देश जारी करना चाहिए।

इसके पहले भी सुप्रीम कोर्ट इंडिया गॉट टैलेंट शो को लेकर इस शो को होस्ट करने वाले रणबीर अलाहाबादिया को फटकार लगा चुका है। बाद में शो का नैतिक स्तर बनाये रखने की अंडरटेकिंग देने के बाद अलाहाबादिया को राहत मिली थी।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

Most Popular

To Top