CRIME

गैंगस्टर एक्ट के वांछित तीन जालसाज गिरफ्तार

गोरखपुर, 5 मई (Udaipur Kiran) । एम्स पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीन बैनामा कराने के नाम पर रुपये हड़पने वाले गैंग के तीन आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार अंतर्गत रुद्रपुर के रहने वाले पंकज जायसवाल व पवन जायसवाल उर्फ छोटू और चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शत्रुधनपुर फुटहवा के रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई। आरोपित पंकज और पवन पर थाना एम्स, गुलरिहा और चौरी चौरा में करीब छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं राजकुमार पर एम्स थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपित गैंस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। आरोपिताें ने थाना खोराबार के ग्राम सेवरा, ऊंचगांव के रहने वाले जितेन्द्र जायसवाल से जमीन बैनामा कराने के नाम पर 44 लाख रुपये हड़प लिए थे। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो उसे केवल 8 लाख रुपये लौटाए गए। बाकी 36 लाख रुपये मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देने लगे। पीड़ित की तहरीर पर एम्स पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपिताें की तलाश कर रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top