
हाथरस , मई (Udaipur Kiran) । वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत एक प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति और विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आतिफ निजामी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारित हुआ वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025, मुस्लिम समाज के गरीबों, महिलाओं और वंचितों के लिए सामाजिक और आर्थिक उत्थान का माध्यम बनेगा। यह विधेयक समाज में आत्मसम्मान, न्याय और समानता की भावना को बढ़ावा देगा और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को साकार करेगा।” उन्होंने इसे सिर्फ कानूनी नहीं बल्कि सामाजिक और नैतिक सुधार की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया। मंत्री ने कहा कि यह कानून किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि हर भारतीय के हित में है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आतिफ निजामी ने कहा “वक्फ संशोधन का उद्देश्य वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना है। डिजिटल रिकॉर्डिंग और नियमित ऑडिट के माध्यम से वक्फ संपत्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगेगा।” उन्होंने विपक्षी दलों पर भ्रामक प्रचार फैलाने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम समाज से अपील की कि वे तथ्यों को समझें और गुमराह न हों।
सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्फ संशोधन को मुस्लिम समाज के हित में बताया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सादाबाद हेमलता अग्रवाल, राधा रमन अग्रवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शब्बीर अहमद, प्रीति चौधरी ,सुनील गौतम, तपन जोहर, चरण सिंह, महेंद्र पाल शर्मा, संचालक राधेश्याम पागल, मथुरा प्रसाद गौतम, आचार्य महेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष अंकुश गौड़, मोहम्मद मुकीम कुरैशी, हाजी यूनुस कुरैशी, रशीद मुल्लाजी, गफ्फार खान बैंड वाले, समीर घोसी, वकील अहमद, आबिद गहलोत, दीन मोहम्मद, हामिद खान, सुलेमान ,मोबीन खान, आसिफ कुरेशी, अजीब कुरेशी, तनवीर अहमद, अकरम ठेकेदार व मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
