
जयपुर, 5 मई (Udaipur Kiran) । बस्सी थाना इलाके में छह वकीलों पर दर्ज हुई एफआईआर के मामले में सोमवार को जयपुर सेशन कोर्ट के बाहर वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जहां सुबह बड़ी संख्या में वकील कोर्ट के बाहर एकत्रित हुए और संबंधित थानाधिकारी को निलंबित करने और एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण जयपुर के बनीपार्क और एमआई रोड समेत सेशन कोर्ट के आसपास कई इलाकों में जाम लग गया है। लोग घंटों से जाम में फंसे रहे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप और रामेश्वर चौधरी पहुंच कर वकीलों से बातचीत कर समझाइश का प्रयास किया।
जयपुर सेशन कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एडवोकेट मनोज अजमेरा ने बताया कि पुलिस ने हमारे वकीलों को टारगेट करने के तहत एफआईआर की है। जो वकील मौजूद थे ही नहीं,उनके खिलाफ एफआईआर की है। इसलिए उनकी मांग है कि थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले बस्सी थाने के मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में हुई मारपीट हुई थी और इसके बाद छह वकीलों पर एफआईआर दर्ज को गई थी। वकीलों के विरोध प्रदर्शन के चलते एक बार तो पूरे शहर को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा। पानीपेंच चौराहे से लेकर चांदपोल बाजार, और रेलवे स्टेशन से लेकर सिंधी कैंप सहित खासाकोठी पुलिया पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद बसों, ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा से पुलिया के ऊपर से उतार कर अपना सूटकेश और अन्य सामान लेकर रेलवे स्टेशन और सिंधी कैंप बस स्टेण्ड की तरफ दौड़ लगाते हुए नजर आए। मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति को देखते हुए दूपहिया वाहन चालकों ने बड़ौदिया बस्ती से खासकोठी पुलिया के नीचे से हसनपुरा पुलिया की तरफ जाने का प्रयास किया। लेकिन वहां भी लंबा जाम लग गया जो सदर थाने तक पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran)
