
कानपुर 05मई (Udaipur Kiran) । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर के वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बृहद मृदा नमूना संकलन अभियान चलाया गया। यह जानकारी सोमवार को मृदा वैज्ञानिक खलील खान ने दी।
डॉ. खान ने बताया कि मृदा नमूना संकलन अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के ग्राम फंदा,प्रतापपुर, अनूपपुर और सहतावनपूर्वा आदि गांव में मृदा संकलन अभियान जोर-शोर से चलाया। जबकि कृषि विभाग की टीम ने कानपुर के भौंती प्रतापपुर , महाराजनगर में अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में अपर कृषि निदेशक तिलहन एवं दलहन उत्तर प्रदेश अनिल कुमार पाठक, उप कृषि निदेशक चौधरी अरुण कुमार, अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला जहीर खान, तकनीकी सहायक बच्चन चौधरी ने अभियान चलाया। डॉ. खान ने बताया ने इस अभियान से किसानाें काे यह पता चल जाएगा कि उनके खेत पर काैन सी अच्छी फसल हाे सकती है और किसान लाभान्वित हाेंगे।
इस कार्यक्रम कृषक और कृषक महिलाओं ने भागीदारी की।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
