
बलरामपुर/सूरजपुर, 5 मई (Udaipur Kiran) । सूरजपुर जिले के ग्राम जयनगर में आज सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सीता यादव एवं अन्य हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। समाधान शिविर बिहारपुर में प्रभा देवी एवं अन्य को नवीन राशन कार्ड एवं नाम जोड़ कर कार्ड का वितरण कराया गया।
विकासखंड प्रतापपुर के गोविंदपुर में नील कुसुम एवं अन्य को नवीन राशन कार्ड तथा नाम जोड़े कर राशन कार्ड का वितरण साथ ही विकासखंड रामानुजनगर के गणेशपुर में दूर्गावती एवं अन्य हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण कराया गया। खाद्य विभाग द्वारा समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के लिए पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड जारी कर शिविरों में वितरण किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
