
बलिया, 5 मई (Udaipur Kiran) । भीमपुरा थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में आई बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने बारात में आए बंदूकधारी को गिरफ्तार करने के साथ ही बंदूक को जब्त कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भीमपुरा के नेवादा गांव निवासी विश्वेवर पुत्र मिर्जा प्रसाद की बेटी की शादी रविवार को थी। बारात मऊ जनपद के पिपरौता थाना कोपागंज निवासी लालधर के पुत्र अशोक लेकर आये थे। बाराती पक्ष के ही शिव शंकर पुत्र मुसाफिर निवासी पिपरौता अपनी एक नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर बारात में आए थे। शादी की खुशियों में सभी मशगूल थे। तभी अचानक हर्ष फायरिंग होने लगी। अचानक दो युवक गोली की चपेट में आ गए। भगदड़ मच गई। दोनों घायलों को आसपास के अस्पताल में ले जाया गया। वहीं, लड़की के पिता मिर्जा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बारात मेरे दरवाजे पर आई थी। शादी का कार्यक्रम चल रहा था। समय करीब साढ़े दस बजे बारात में आये शिवशंकर पुत्र मुसाफिर निवासी पिपरवता कोपागंज मऊ ने अपनी लाइसेन्सी एक नाली बन्दूक से फायर कर दिया। जिससे लक्ष्मण पुत्र रूपचन्द निवासी रामापट्टी भीमपुरा के दाहिने जांघ में तथा बगल में खड़े शिवम पुत्र शिवशंकर निवासी पिपरौता कोपागंज के दाहिने तरफ गरदन व कान के बगल में गोली लग गई। मुकदमा दर्ज होने के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। पुलिस ने आरोपित शिवशंकर को भीमपुरा बाजार से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
