
औरैया, 05 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्वाट व कुदरकोट पुलिस ने पिता के हत्यारे पुत्रों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के पीछे मृतक का परिवार के पालन पोषण में खर्चा न देना व संपत्ति का बंटवारा सामने आया है। मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है।
इटावा जिले के सिविल लाइन के नगला महाजीत निवासी रविंद्र सिंह (50) काफी समय से थाना कुदरकोट क्षेत्र के ग्राम रठा में रहकर खेतीबाड़ी करता था। रविवार को रठा गांव निवासी विवेक पुत्र रामनरेश अपने बाबा रविंद्र सिंह के साथ बाइक से इटावा जिले के भर्थना से दवा लेकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कुदरकोट क्षेत्र के चिंहिया गांव के सामने पहुंची ही थी। तभी अज्ञात कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घायल विवेक ने डायल 112 पर काॅल करके पुलिस को सूचना दी। इस बीच कार सवार लोग घायल रविंद्र को अपनी कार में डालकर भाग गए। मौके पर थाना पुलिस के साथ पहुंचे सीओ बिधूना पृथुयशश्य पुनीत मिश्र ने घायल विवेक से घटना की जानकारी ली। घायल ने बताया कि रविंद्र को उसके पुत्र नगला महाजीत निवासी आदेश व नवीन अपने फुफेरे भाई अछल्दा क्षेत्र के बकौहा निवासी अंकित के साथ कार में ले गए हैं। पुलिस ने विवेक की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की और रविंद्र व उनके पुत्रों समेत भतीजे की तलाश शुरू कर दी।
इस घटना का एसपी अभिजित आर शंकर ने सोमवार को खुलासा किया। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश को लेकर मुखबिर की सूचना पर थाना एरवाकटरा क्षेत्र में जयसिंहपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास किशनी रोड किनारे से घायल रविंद्र सिंह व तीन लाेगाें को कार के साथ बरामद कर लिया। गंभीर घायल रविंद्र को सीएचसी एरवाकटरा पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित मृतक के पुत्र आदेश व नवीन और एक सहयाेगी शामिल हैं। उन्हाेंने पूछताछ में बताया कि पिता रविंद्र सिंह लंबे समय से घर से बाहर रहता था। घर के पालन पोषण के लिए भी कोई पैसा नहीं देता था। यही नहीं घर के बंटवारे व जमीन में भी हिस्सा नहीं दे रहा था। इसी कारण उन्होंने पिता रविंद्र सिंह की हत्या कर दी। आरोपिताें ने मृतक के साथ मारपीट की थी। एसपी ने आरोपिताें को गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रशांत सिंह को टीम समेत व कुदरकोट थानाध्यक्ष नीरज शर्मा की टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
