Chhattisgarh

सुशासन तिहार पारदर्शिता सुनिश्चित करने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का मंच : विधायक पैकरा

समाधान शिविर।
समाधान शिविर।
समाधान शिविर।
समाधान शिविर।
समाधान शिविर।

बलरामपुर, 5 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जन समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक जवाबदेही को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज सोमवार से जिले में विकासखंड स्तर पर समाधान शिविर की शुरुआत हुई। जिसमें विकासखंड राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदौरा के माध्यमिक शाला खेल मैदान में मुख्य अतिथि सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर व जनपद उपाध्यक्ष राजपुर आकाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में ग्राम पंचायत भेण्डरी, पकराड़ी, तोनी, कोटडीह, कोदौरा, करमडीहा, सेमराकठरा के निवासी शामिल हुए।

समाधान शिविर में मुख्य अतिथि उद्धेश्वरी पैकरा के द्वारा छह आवेदकों को श्रम कार्ड का वितरण किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान बलंगी में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कोगवार, करी, हरदीबहरा, झापर, पटेवा, तुंगवा, मझौली, बेबदी, बलंगी के ग्रामवासी शामिल हुए। जहां उनके समस्याओं का समाधान किया गया।

सुशासन तिहार के अंतर्गत कोदौरा में आयोजित समाधान शिविर में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने स्थानीय बोली में उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री के सुशासन में राज्य सरकार द्वारा जनहित में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और ऐसे शिविरों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

विधायक पैकरा ने कहा कि, सुशासन तिहार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का ऐसा मंच है जहां लोगों की समस्याओं के निराकरण करने के साथ ही एक ही जगह पर योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ भी समय पर देना सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम स्तर से प्राप्त प्रत्येक समस्या, मांग, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समय से निराकरण भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, सभी नागरिक शिविर स्थल में पहुंच शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य लें। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम हेतु नाबालिगों का विवाह न करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि ऐसा करना कानूनी अपराध है इसके लिए सभी जिम्मेदारी लेते हुए सही उम्र में अपने बच्चों का विवाह करवाएं। विधायक पैंकरा ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि, छोटे-छोटे नियमों का पालन कर हम बड़ी दुर्घटनाओं से बच सकते हैं इसके लिए सभी यातायात नियमों के प्रति सजग रहे और नियमों का पालन करें।

कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि, समाधान शिविर के माध्यम से सुशासन तिहार अंतर्गत लिए गए आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में आमजनों को जानकारी दी जा रही है, साथ ही मौके पर आवेदन लेकर निरंतर मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। यह सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने का माध्यम है और हमारा प्रयास है कि प्रत्येक आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पारदर्शी तरीके से उसका समाधान सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने कहा कि, यह सुशासन तिहार के माध्यम से प्रशासन आपके द्वार पर आयी है, प्रशासन आपके नजदीक पहुंच एक ही जगह पर समस्याओं का निवारण कर रहा है। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और पारदर्शी प्रशासन की महत्ता पर जोर दिया।

शिविर में आए नागरिकों ने सुशासन तिहार पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि, सुशासन तिहार के माध्यम से हमें जिला कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। ग्राम पंचायत स्तर पर ही आवेदन देने की व्यवस्था से आवेदन दिया गया और प्राथमिकता से हमारी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। समाधान शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया था, जिसके माध्यम से आमजनों को सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में अवगत कराया गया, साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में राजस्व, पेयजल, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राशन, शिक्षा, चिकित्सा, पंचायत, श्रम सहित सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं एवं आवेदन लिए गए।

शिविर में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा, कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जनहितकारी योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण के संबंध में जानकारी ली।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top