CRIME

कुल्लू में चरस व हेरोइन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

चरस तस्करी के

कुल्लू, 5 मई (Udaipur Kiran) । थाना मणिकर्ण व मनाली के अंतर्गत पुलिस ने अलग अलग दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नशा तस्करी का मामला बीती रात उस दौरान सामने आया जब मणिकर्ण पुलिस की टीम रसकट के समीप नाका पर मौजूद थी इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे मोटर साइकल पीबी 65 बीजी – 3505 को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 309 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी जशनप्रीत सिंह (20) पुत्र बूटा सिंह, निवासी गांव व डाकघर सहरना, तहसील मनसा (पंजाब) व फायस फारूक (22) पुत्र फारूक, निवासी चककुमकंदम, पलूवाई, जिला थ्रीससुर (केरल) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलेउ गोम्पा के समीप स्थित प्रियम होम स्टे में दबिश दी। तलाशी के दौरान धरातल मंजिल में किराए पर रह रहे शुभम कुमार (26) पुत्र वेदपाल, निवासी मकान नं. 8, वेदांत नगर कॉलोनी, तहसील साहा, जिला अंबाला (हरियाणा) के कमरे से 3.400 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top