
-स्वाट व मोंठ पुलिस ने जंगल में घेरा, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद
झांसी, 5 मई (Udaipur Kiran) । चिरगांव के व्यापारी से पंद्रह लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में फरार चल रहे शातिर अपराधी की स्वाट व मोंठ पुलिस से साेमवार काे दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। बदमाश के एक पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस सहित बिना नंबर की अपाचे बाइक बरामद की। इधर मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस् अधिकारी घटना स्थल पर जा पहुंचे।
चिरगांव थाना क्षेत्र के डेरा निवासी शातिर अपराधी धीरेंद्र राजपूत पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर अभी हाल ही में चिरगांव में एक सराफा व्यापारी से पंद्रह लाख की रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। इधर व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने स्वाट ओर संबंधित थाना पुलिस को अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशन पर स्वाट टीम और मोठ थाना पुलिस अपराधी की धर पकड़ में लगी थी। तभी मोठ के जंगलों में फरार चल रहे अपराधी धीरेंद्र राजपूत से पुलिस टीम का आमना सामना हो गया। अपराधी ने पुलिस को देख तमंचे से फायर झोंक दिया और भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए जवाब में फायरिंग की तो उसके पैर में गोली जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं उसके कब्जे से एक तमंचा-कारतूस सहित बिना नंबर की अपाचे बाइक बरामद हुई है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
