
नारनाैल, 5 मई (Udaipur Kiran) । राजकीय आईटीआई में सोमवार को जॉब मेला का आयोजन किया गया। जॉब मेले में कुल 509 छात्रों का चयन हुआ। मेले में 59 आईटीआई पासशुदा छात्रों तथा 450 अंतिम वर्ष के छात्रों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष यतेंद्र राव भी मौजूद रहे।
आईटीआई प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के दिशा निर्देशानुसार समय-समय पर जॉब मेलों का आयोजन किया जाता रहता है। इस मेला में ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज बहरोड, जिलैट इंडिया लिमिटिड भिवाड़ी, इंडिया निपोन इलेक्ट्रिक मसाणी, सिग्मा ग्लास गुरूग्राम तथा वीवीडीएन टेक्नोलॉजी मानेसर कंपनी के प्रतिनिधियों ने छात्रों का अप्रेंटिस के तौर पर चयन किया। प्रधानाचार्य ने कम्पनी के प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थान के शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी सुदर्शन कुमार, अधीक्षक सत्यनारायण सिंह, सुनील यादव, विरेन्द्र सेकवाल, ग्रुप अनुदेशक तथा समस्त आईटीआई स्टाफ मौजूद रहा।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
