
रायपुर, 5 मई (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के भनपुरी बाजार के पास धारदार चाकू के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
खमतराई पुलिस के मुताबिक, आज सोमवार को भनपुरी बाजार विजय नगर गेट के पास एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा था, जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
आरोपित देवेन्द्र कुमार बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी गीता नगर भनपुरी रायपुर है। आरोपित के कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त करते हुए गिरफ्तारी की गई। आरोपित के विरूद्ध थाना खमतराई में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पूर्व में आरोपित देवेन्द्र कुमार बघेल लूट, चोरी एवं नकबजनी के प्रकरणों में जेल जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
