Delhi

एमसीडी नेता प्रतिपक्ष की कमिश्नर को चिट्ठी, यूजर चार्ज तत्काल वापस लें

नई दिल्ली, 5 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने सोमवार को यूजर चार्जेज को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर निगमायुक्त अश्वनी कुमार को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर घर से कूड़ा नहीं उठ रहा है। इससे लोग खासे परेशान हैं और निजी कर्मचारी लगाने के लिए मजबूर हैं। जब तक एमसीडी हर घर व दुकानों से कूड़ा उठाना सुनिश्चित नहीं करतीै, तब तक यूजर चार्जेज न लिया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा है कि ढलावों का कूड़ा सड़कों पर फैल जाता और लोगों को काफी दिक्कत होती है।

अंकुश नारंग ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनके पास दिल्ली के अलग-अलग आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि आ रहे थे और मांग कर रहे थे कि एमसीडी द्वारा हाउस टैक्स के साथ लगाए गए यूजर चार्जेज को वापस कराया जाए। आरडब्ल्यूए की मांग पर उन्होंने बतौर नेता प्रतिपक्ष एमसीडी के कमिश्नर अश्वनी कुमार को चिट्ठी लिखी है।

उन्हें पत्र के जरिए अवगत कराया है कि उनके पास आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि आ रहे हैं और सभी चाहते हैं कि एमसीडी द्वारा लगाए गए यूजर चार्जेज वापस होने चाहिए।

अंकुश नारंग ने आगे कहा कि दिल्ली के 12 जोनों में कंसेशनेयर हैं, लेकिन वह कंसेशनेयर घर-घर जाकर हर एक घर से कूड़ा नहीं उठाते हैं। सभी हाउस होल्डर ने घर का कूड़ा उठाने के लिए निजी कर्मचारी लगा रखे हैं। इन कंसेशनेयर का मकान मालिकों के साथ कोई समन्वय नहीं है। जब तक एमसीडी हर घर और व्यवासायिक स्थल से कूड़ा उठाने में सक्षम न हो जाए, तब तक यूजर चार्जेज को लागू नहीं करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top