
जम्मू, 5 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक शाम लाल शर्मा तथा विधायक मोहन लाल भगत ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में आयोजित जनता दरबार में जनसमस्याएं सुनीं। 30 से अधिक प्रतिनिधिमंडलों ने भाजपा मुख्यालय का दौरा किया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।
अन्य मुद्दों के अलावा परगवाल अखनूर से आए एक बड़े प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व संबंधी मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। तालाब तिल्लो, गांधी नगर, करण नगर, सुंब (सांबा) से आए प्रतिनिधिमंडलों ने स्ट्रीट लाइट लगाने तथा उनकी मरम्मत का मुद्दा उठाया। बंटालाब केरन, ग्रेटर कैलाश तथा अन्य क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने सड़कों की मरम्मत तथा ब्लैकटॉपिंग का अनुरोध किया। बरनाई तथा दोमाना से आए प्रतिनिधिमंडलों ने स्वच्छता संबंधी मुद्दे रखे। चन्नी हिम्मत, नरवाल, ग्रेटर कैलाश, करण नगर तथा अन्य क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने गलियों तथा नालियों की मरम्मत का अनुरोध किया।
जेकेपीसीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सेवानिवृत्ति बकाया राशि के भुगतान का अनुरोध किया। मेंढर से एक प्रतिनिधिमंडल ने बैंक शाखा के लिए एनओसी जारी करने का अनुरोध किया। त्रिकुटा नगर से एक मुद्दा बंदूक लाइसेंस के नवीनीकरण के बारे में उठाया गया। खौड़ से एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली बिलों के बारे में मुद्दा उठाया। अखनूर से एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका के बारे में मुद्दा उठाया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि दलित, गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य है। मोहन लाल भगत ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जरूरतमंद आबादी को पारदर्शी शासन प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण पर भी जोर दिया जिससे पार्टी के समर्पित नेतृत्व में लोगों का विश्वास फिर से पुष्ट हुआ है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
