West Bengal

बैंक स्थानांतरण के खिलाफ ग्राहकों का प्रदर्शन

कैनिंग, 05 मई (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना के कैनिंग के निकारीघाटा गांव में एक सरकारी बैंक की शाखा जो करीब चालीस वर्ष पुरानी है। हाल ही में बैंक को वहां से लगभग तीन किलोमीटर दूर सतमुखी बाजार क्षेत्र में स्थानांतरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह 10:30 के करीब सैकड़ों बैंक ग्राहक बैंक के सामने एकत्र हुए और मैनेजर को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नारे लगाते हुए कहा कि वे बैंक को निकारीघाटा चौराहे से कहीं भी स्थानांतरित नहीं होने देंगे।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बैंक प्रबंधक किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बैंक को अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे हैं।

बैंक मैनेजर पिंटू गुप्ता ने बताया कि इस बिल्डिंग की हालत काफी खराब है। बिल्डिंग का मालिक इसका जीर्णोद्धार कराएगा। इसलिए इस बैंक को दूसरी जगह ले जाने का फैसला लिया गया है। जिस इलाके में इसे शिफ्ट किया जाएगा, वहां बैंक के ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा है।

विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर कैनिंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामला बातचीत से सुलझा लिया जाएगा। इसके बाद विरोध प्रदर्शन बंद किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top