
पूर्वी चंपारण,05 मई (Udaipur Kiran) । हाजीपुर-सुगौली रेलवे निर्माण के लिए बने गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक पश्चिमी मधुबनी पंचायत के वार्ड एक मुरली गांव के हरि महतो का 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है। परिजन ने बताया कि रविवार की सुबह शौच के लिए घर से गया था लेकिन वापस घर नही पहुंचा,तो खोजबीन किया गया तभी हाजीपुर सुगौली भाया अरेराज रेल लाइन निर्माण हेतु बने गड्ढे में सोमवार को देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौत की जानकारी होते मृतक की माँ उमा देवी का रो रो कर हाल बेहाल है।
प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौप दिया। पश्चिमी मधुबनी पंचायत के मुखिया बेबी देवी के प्रतिनिधि पुण्यदेव सहनी ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित को मुआवजा राशि देने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
