
मीरजापुर, 5 मई (Udaipur Kiran) । पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर खंभा नंबर 164/28-26 के समीप सोमवार को एक 38 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की सूचना डगमगपुर स्टेशन मास्टर ने पड़री पुलिस को मेमो के जरिए दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतका नीले रंग की साड़ी पहने हुई थी, गले में काला धागा और पैरों में पायल मौजूद है।
फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
