Haryana

झज्जर : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिवस पर 51 लोगों ने किया रक्तदान

एक रक्तदाता को सम्मान पत्र भेंट करते जिला भाजपा अध्यक्ष विकास प्रॉपर्टी नेता दिनेश कौशिक।

झज्जर, 5 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का 71वां जन्मदिवस बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 स्थित पार्टी कार्यालय में मानवता की सेवा को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया। शिविर में 51 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास बाल्मीकि ने शिरकत की।शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि और भाजपा नेता व विधानसभा क्षेत्र संयोजक दिनेश कौशिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पूरे जोश व उत्साह के साथ मानवता की सेवा के लिए लोगों ने रक्तदान किया।इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए अनेक ऐसी योजनाएं शुरू की, जिनका लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को आज समान रूप से मिल रहा है। उन्होंने योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने पर विशेष फोकस रखा। मनोहर सरकार के कार्यकाल में बिना पर्ची बिना खर्ची की नीति लागू करके सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और योग्यता आधारित भर्ती प्रक्रिया को बढ़ावा दिया गया। इस नीति के तहत लाखों युवाओं को नौकरी मिली। जिसके चलते लोगों का भाजपा सरकार में के प्रति विश्वास बढ़ा और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई। इस अवसर पर पार्टी के झज्जर प्रभारी अनिल स्वामी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, पूर्व ज़िलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, ऋषि भारद्वाज, विनोद कौशिक, विकास काजला व शेखर कौशिक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top