Haryana

रेवाड़ी में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लॉन टेनिस कोर्ट, पार्किंग व पानी की टंकी का किया उद्घाटन

राव तुलाराम स्टेडियम में लॉन टेनिस कोर्ट, पार्किंग व पानी की टंकी का उद्घाटन करते हुए रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव।

-सरकार बेहतर खेल सुविधाओं के साथ खिलाडिय़ों को कर रही प्रोत्साहितः लक्ष्मण यादव

रेवाड़ी, 5 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान कर रही हैं, जिससे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें लाभांवित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के खिलाड़ी दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर रहे हैं। यह बात रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कही। वे सोमवार को स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम में लॉन टेनिस कोर्ट का जीर्णोद्धार, पार्किंग (पार्क सहित) व पानी की टंकी का उद्घाटन कर रहे थे।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सभी गांवों में व्यायामशालाएं खोली गई हैं साथ ही ओपन जिम भी स्थापित किए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाओं का अभाव न हो। उन्होंने कहा कि राव तुलाराम स्टेडियम में ट्रैक का निर्माण करवाया जाएगा ताकि युवाओं को अभ्यास के साथ आगे बढ़ने का मौका मिले और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। खेलों में भाग लेने वाले युवाओं को नौकरी व पुरस्कार भी प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ो के लिए विशेष आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जा रहा है।

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री सैनी के कुशल नेतृत्व में आज घर बैठे लोगों के कार्य हो रहे हैं। लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। भाजपा सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य किया है। बिना खर्ची-बिना पर्ची के योग्य युवाओं को प्रतिभा के आधार पर रोजगार उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए भी खेलों में अवसर प्रदान करने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान खेल स्टेडियम परिसर में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व उपायुक्त अभिषेक मीणा ने पौधरोपण भी किया। इस मौके पर उपायुक्त अभिषेक मीणा व एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह सहित जिला खेल अधिकारी ममता देवी, कोच अनिल कुमार व कोच चरण सिंह मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top