
नई दिल्ली, 5 मई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मेगा स्वच्छता अभियान – श्रमदान का नेतृत्व किया।
कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि यह मिशन केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय जनांदोलन है। जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।
कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि इस अभियान में सभी कर्मचारी अपने कार्यालय कार्यों की शुरुआत से पूर्व एक घंटे का श्रमदान करेंगे। जिसमे आज एनडीएमसी के शिक्षा, वास्तुविद, नागर, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन विभागों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने सफदर हाश्मी मार्ग में परिषद सदस्य डी. पी. सिंह ने लोदी कॉलोनी में तथा परिषद सदस्य सरिता तोमर ने मोती बाग क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।
इस दौरान चहल ने जानकारी दी कि मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित मेगा स्वच्छता अभियान – श्रमदान में भाग लेंगी।
चहल ने बताया कि परिषद क्षेत्र में अलग-अलग जगह चलाए गए इस मेगा स्वच्छता अभियान में लगभग 9500 एनडीएमसी कर्मचारियो ने आज भाग लिया। यह अभियान एनडीएमसी के सभी 14 सफाई सर्किलों में संचालित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिक और स्वयंसेवक भी शामिल हुए। इसके साथ ही सभी विद्यालयों, सब-स्टेशन, अस्पतालों और औषधालयों ने भी अपने परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के सुचारू संचालन और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने हेतु एनडीएमसी ने 14 विभागाध्यक्षों को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है। सभी नोडल अधिकारियों को एक सफाई सर्किल की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चहल ने जानकारी दी कि इस मेगा अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए एनडीएमसी ने संसाधनों की व्यापक व्यवस्था भी की है। जिसमे पर्याप्त मात्रा में झाड़ू, हाथ के दस्ताने, बैनर, टोपियाँ आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता गतिविधियों के अंतर्गत आज कचरा और मलबा हटाना, फुटपाथों की मरम्मत, पार्कों, अंडरपासों, स्कूलों, सरकारी भवनों एवं धार्मिक स्थलों की सफाई की गई। साथ ही पेड़ों और झाड़ियों की कटाई, वर्षा जल नालियों एवं सड़क किनारे नालियों की सफाई तथा दीवारों, मध्य पट्टियों एवं बाउंड्री संरचनाओं की रंगाई-पुताई का कार्य भी किया गया।
चहल ने बताया कि इस दौरान अनाधिकृत विक्रेताओं, विक्रय स्थलों पर कूड़ेदानों की अनुपस्थिति, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग, असंगठित कचरा निपटान, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने, अवैध होर्डिंग्स और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई।
उन्होने परिषद क्षेत्र के सभी नागरिकों, आगन्तुको, निवासी कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए), बाजार व्यापार संघों (एमटीए), विद्यालयों के बच्चों, विशिष्ट जनों एवं आम नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
