
टी-सीरीज ने गीतकार मनोज मुंतशिर और उनकी पत्नी, निर्माता नीलम मुंतशिर शुक्ला के साथ एक खास साझेदारी का ऐलान किया है। यह सहयोग ‘प्रार्थना भक्ति संगीत’ लेबल के साथ किया गया है, जो विशेष रूप से सनातन भक्ति संगीत को समर्पित है। टी-सीरीज और प्रार्थना भक्ति संगीत का यह गठजोड़ भारत की प्राचीन आध्यात्मिक और धार्मिक परंपराओं को संगीत के माध्यम से जीवंत करने का प्रयास है। इस पहल के जरिए टी-सीरीज दिवंगत गुलशन कुमार द्वारा शुरू की गई भजन और भक्ति संगीत की परंपरा को एक नई दिशा देने की कोशिश करेगा।
भक्ति संगीत को नए आयाम देने के साथ-साथ ‘प्रार्थना – द साउंड ऑफ सनातन’ लेबल उभरती हुई संगीत प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करेगा। यह पहल न केवल भक्ति संगीत की विरासत को आगे बढ़ाएगी, बल्कि उन नई आवाजों और संगीतकारों को भी प्रोत्साहित करेगी जो सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता से गहराई से जुड़े हुए हैं। यह लेबल ऐसे कलाकारों को खोजने और संवारने का कार्य करेगा जो भारतीय संस्कृति और भक्ति संगीत के संरक्षण और प्रचार में योगदान देना चाहते हैं।
इस सहयोग पर बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा, इस साझेदारी के माध्यम से हम अपने पिता गुलशन कुमार जी की उस भावना को सम्मान देते हैं, जिसमें उन्होंने भक्ति संगीत को सेवा का माध्यम माना था। हमारा उद्देश्य एक ऐसा मंच तैयार करना है जहां परंपरा और नवाचार, दोनों का मेल हो और नई प्रतिभाओं को साथ लेकर भक्ति संगीत को एक नई दिशा दी जा सके।
‘प्रार्थना – द साउंड ऑफ सनातन’ के सह-संस्थापक मनोज मुंतशिर शुक्ला और नीलम मुंतशिर शुक्ला ने इस पहल को लेकर कहा, “यह सिर्फ एक संगीत लेबल नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक आंदोलन है। ‘प्रार्थना’ का उद्देश्य हमारे संगीत की आत्मा को पुनर्जीवित करना है, साथ ही उन कलाकारों की नई पीढ़ी को मंच देना है जो सनातन धर्म के प्रति निष्ठावान हैं और इसकी भावनाओं को संगीत के माध्यम से जीवंत करना चाहते हैं।”———————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
