Delhi

एनडीएमसी ने मेगा स्वच्छता अभियान ‘श्रमदान’ शुरू किया

एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्र और कर्मचारी सफाई करते हुए

नई दिल्ली, 5 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आह्वान पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने सोमवार से एक मेगा स्वच्छता अभियान ‘श्रमदान’ शुरू किया। इस पहल के तहत एनडीएमसी के सभी कर्मचारी अपनी नियमित ड्यूटी शुरू करने से पहले स्वच्छता कार्य के लिए प्रतिदिन एक घंटा श्रमदान करेंगे।

एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्र ने सफदर हाशमी मार्ग से इस श्रमदान स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इसमें एनडीएमसी के सभी कर्मचारियों और आम लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत एनडीएमसी के 14 स्वच्छता सर्किलों में हर दिन सुबह 8 से 9 बजे तक सफाई का काम होगा।

इस मौके पर केशव चंद्र ने कहा कि यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि पूरे शहर को साफ-सुथरा बनाने का एक बड़ा प्रयास है। यह अभियान एक महीने तक चलेगा। इसमें एनडीएमसी अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन एक घंटे श्रमदान करेंगे।

एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। एनडीएमसी का लक्ष्य प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के हिस्से के रूप में क्षेत्र को पूरी तरह से साफ करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दिल्ली को एक बार फिर से सुंदर बनाने और शहर के हर कोने को सजाने का आह्वान किया था।

चंद्र ने कहा कि इस अभियान में पार्कों, स्कूलों, सरकारी भवनों, अंडरपासों और पूजा स्थलों की सफाई शामिल है। इसमें पेड़ों की छंटाई, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को फिर से रंगना और फुटपाथों की मरम्मत भी शामिल है।

एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने भी आज हनुमान मंदिर में स्वच्छ एनडीएमसी अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों और एक रोबोटिक मशीन के साथ परिसर की सफाई की गई। इसमें नौ हजार एनडीएमसी कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि एनडीएमसी की पूरी टीम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण और मिशन के साथ काम कर रही है। हम कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर से एक नया स्वच्छता अभियान शुरू कर रहे हैं। हमें गर्व है कि एनडीएमसी क्षेत्र सबसे स्वच्छ और हरित बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top