नालंदा, 05 मई (Udaipur Kiran) । जिले में बिंद प्रखंड के जन वितरण प्रणाली डीलरों ने खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए सदर एसडीओ काजले वैभव नितीन को संयुक्त रूप से आवेदन सौंपा है।
डीलरों का कहना है कि प्रत्येक माह 3 से 4 क्विंटल अनाज की कटौती की जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। डीलरों ने आवेदन में बताया है कि खाद्यान्न वितरण के लिए मासिक रोस्टर निर्धारित किया जाता है, लेकिन उसका पालन नहीं होता। सभी डीलरों को अस्थावां गोदाम बुलाया जाता है जहां डोर स्टेप डिलीवरी कर्मियों द्वारा दबाव बनाया जाता है कि यदि वे चार-पांच बोरा अनाज छोड़ते हैं तभी उन्हें तुरंत खाद्यान्न मिलेगा अन्यथा देरी की जाएगी।
डीलरों का आरोप है कि खाद्यान्न की आपूर्ति बिना तौल के की जाती है और वज़न मापने वाली मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इसके कारण हर महीने लगभग 3 से 4 क्विंटल अनाज कम दिया जाता है। साथ ही, खाद्यान्न उतरवाने का लेबर चार्ज भी डीलरों से वसूला जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
