RAJASTHAN

काली पट्टी बांधकर अपने नियमित कार्य का निर्वहन करेंगे राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ

काली पट्टी बांधकर अपने नियमित कार्य का निर्वहन करेंगे राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ

जयपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ की पूर्व निर्धारित आपात बैठक संघ कार्यालय चित्रकूट जयपुर में एक गंभीर एवं शोकपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। यह बैठक हाल ही में घटित हुए नरेश बालवाल के दुखद प्रकरण के संदर्भ में बुलाई गई थी। बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम स्वर्गीय नरेश बालवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने घटना पर गहन विचार-विमर्श किया।

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सांकेतिक कार्य बहिष्कार संघ की संवेदनात्मक प्रतिक्रिया का प्रतीक था। इसके बाद सोमवार को सभी निरीक्षक (अखिल भारतीय मोटर वाहन तकनीकी अधिकारी संघ भारत ) के आह्वान पर एक दिन के लिए काली पट्टी बांधकर अपने नियमित कार्य का निर्वहन करेंगे। ताकि हम स्व.नरेश बालवाल के प्रति अपनी श्रद्धांजलि, संवेदना और एकजुटता का भाव प्रकट कर सकें। इसके अतिरिक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एक प्रतिनिधिमंडल परिवहन आयुक्त से भेंट कर प्रकरण से संबंधित संघ का पक्ष स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करेगा। संघ सभी सदस्यों से अपेक्षा करता है कि वे पूर्ण अनुशासन एवं एकजुटता के साथ इस निर्णय का पालन करें एवं संघ की गरिमा को बनाए रखें।

राजस्थान के परिवहन निरीक्षकों ने किया एक दिन के कार्य बहिष्कार

राजस्थान परिवहन निरीक्षकों ने रविवार को प्रात 11 बजे से एक दिन के कार्य बहिष्कार करते हुए दो मिनट का मौन रखकर अपने दिवगंत साथी नरेश बारवाल परिवहन निरीक्षक को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि परिवहन निरीक्षक नरेश बारवाल, जो कोटा में पदस्थापित थे।राजस्थान परिवहन निरीक्षकों का आरोप है की 3 मई 2025 को नरेश बारवाल ने नियमानुसार एक वाहन का चालान किया था। जिसके बाद जानबूझकर अन्य वाहन से उन्हे टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया।

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि यह कृत्य न केवल अमानवीय और अपराध की पराकाष्ठा है, बल्कि परिवहन निरीक्षकों की कार्यस्थल पर सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता उत्पन्न करता है। हम इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और राज्य सरकार से दोषियों पर शीघ्र व कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होने कहा की नरेश बारवाल का बलिदान विभाग के लिए एक गहरी क्षति है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top