Madhya Pradesh

राजगढ़ःनीट परीक्षा में दो मिनट देरी से पहुंचे परीक्षार्थियों को मिन्नतों के बाद भी नही मिली एंट्री

पहुंचे परीक्षार्थियों को मिन्नतों के बाद भी नही मिली एंट्री

राजगढ़, 4 मई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए)द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडीकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 रविवार को आयोजित की गई, परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए चार केन्द्रों में से एक केन्द्र पीमश्री कन्या विधालय ब्यावरा को बनाया गया, यहां प्रवेश के समय से महज दो मिनट देरी से पहुंचे दो परीक्षार्थियों को मिन्नतों के बाद भी प्रवेश नही दिया गया, आग्रह करने पर नायब तहसीलदार ने उन्हें पुलिस की धमकी दी।

नीट यूजी परीक्षा के लिए ब्यावरा के पीएमश्री कन्या विधालय को पहली बार केन्द्र बनाया गया था, जिसमें नायब तहसीलदार विनयकुमार रजक को परीक्षा निगरानी के लिए तैनात किया गया था। केन्द्र पर 408 विधार्थियों को शामिल होना तय था, जिनमें दो परीक्षार्थी प्रवेश के निर्धारित समय 1ः30 बजे के स्थान पर महज दो मिनट देरी से पहुंचे, उन्हें प्रवेश दो दूर,आग्रह करने पर पुलिस की धमकी मिली। जिले के पचोर से नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे मनीष रुहेला ने बताया कि सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई, ड्रिप लगवाकर बाइक से निकला तो एक मिनट यानी 1ः31 पर केन्द्र पर पहुंचा, मिन्न्नतों के बाद भी प्रवेश नही दिया गया

वहीं ब्यावरा के मयंक शिवहरे ने बताया कि अपनी दीदी को लेने इटारसी गया था, परीक्षा केन्द्र पर सिर्फ दो मिनट देरी से पहुंचा, आग्रह करने पर नायब तहसीलदार रजक ने प्रवेश नही दिया बल्कि पुलिस से धक्का दिलवाने की धमकी दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top