
राजगढ़, 4 मई (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बसस्टेंड पर राजकुमार पैलेस के सामने 40 वर्षीय युवक मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार स्थानीय बसस्टेंड पर पैलेस के सामने 40 वर्षीय बंटी पुत्र नंदकिशोर सेन मृतअवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
