
रांची, 4 मई (Udaipur Kiran) । जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हुआ हादसा राज्य सरकार के लिए कलंक जैसा है। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बातें आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कही।
उन्होंने रविवार को घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को पचास पचास लाख रुपए और सभी घायल को पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग की।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आग्रह करते हुए घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह किया है।
नायक ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में हुआ हादसा जांच का विषय है और इसकी जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक कमिटि का गठन कर किया जाना चाहिए। ताकि, यह पता चल सके कि अस्पताल की चार मंजिला मेडिसिन वार्ड की छत ढहने से तीन लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की घटना किसकी लापरवाही से हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
