

धमतरी, 4 मई (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार पिछले चार-पांच दिनों से अंधड़ वर्षा की वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार शाम को तेज हवा और वर्षा की वजह से जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। विद्युत विभाग की टीम व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है।
धमतरी शहर के साथ ही साथ जिले के चारों ब्लाक, नगरी, कुरुद व मगरलोड में बदले मौसम का विपरीत असर देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां कई विशाल पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं तो वहीं का खप्रैल वाले घरों को नुकसान पहुंचा है। धान की तैयार हो रही फसल को भी तेज हवा तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में इन दिनों शाम होते ही तेज हवा चलने लगती है। गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है। साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है। वहीं वर्षा से किसानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। कई स्थानों पर विशाल पेड़ गिर गए हैं जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
कई गांव में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है
लगातार मौसम के बदलने से विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई है। शहर में जहां बार-बार कटौती के बाद लोगों को बिजली आपूर्ति हो पा रही है, वहीं गांव में तो रातभर बिजली बंद रहती है। ऐसे में ग्रामीणों का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। खासकर छुटपुट लेन-देन के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कई गांव में खुली च्वाइस सेंटर की सहायता से ग्रामीण छोटी राशि आहरित कर लेते हैं लेकिन विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण यह कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
आंधी तूफान व बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त
क्षेत्र में सप्ताहभर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार दोपहर से मौसमी बदलाव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, तेज आंधी-तूफान, बारिश, बिजली कड़कने और और कहीं-कहीं ओलावृष्टि ने जनजीवन को प्रभावित किया। नगरी विकासखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था कई घंटे ठप रही। कई बस्तियों में जलभराव हुआ और शादी समारोहों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुकानों के सामने लगे टीन शेड, हरे भरे वृक्ष, बिजली के तार आंधी की वजह से टूट गए, विशाल वृक्ष गिरने से ग्रामीण और नगर पंचायत क्षेत्र आवागमन बाधित रहा तो वही बिजली विभाग के कर्मचारियों को विद्युत प्रवाह बनाए रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। आंधी तूफान से चारगांव खरका मेन रोड में कई पेड़ गिर गए। बारिश से लोगों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है।
तेज आंधी तूफान के चलते नगरी ब्लाक के कई क्षेत्रों में बिजली के तार टूट गए हैं। बिजली खंभे टूट गए हैं। कमार बसाहट के मेन रोड जाने वाले रास्ते में बिजली पोल टूटकर पड़ा हुआ है। तार को हटाने वाला कोई नहीं है। कभी भी घटना हो सकती है। चारगांव के पूर्व सरपंच रमेश धनुषधारी ने बताया कि तीन दिन से लाइन बंद हैं। विभाग द्वारा नहीं बनाया जा रहा है। कमार जनजाति के लोग अंधेरे में रहने विवश हैं। शनिवार को दोपहर तीन बजे के बाद से आसमान में बादल छा गए। इसके बाद तेज आंधी तूफान चला। शाम छह बजे के बाद कई स्थानों में रुक-रुककर वर्षा हुई। पानी गिरने से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश से किसान चिंतित हैं। खेत में फसल पककर तैयार है। ऐसे में तेज वर्षा से किसानों को फसल नुकसान हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
