
भाखड़ा से पंजाब पुलिस को हटाकर सीआईएसएफ को सौंपे सुरक्षा
चंडीगढ़, 4 मई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने पेयजल संकट पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश में जल संकट के कारण टैंकर माफिया हावी हो गया है। एक-एक दिन बीत रहा है कि हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्री केवल बयानबाजी व पत्र लिखने में लगे हुए हैं और केन्द्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रही है।
रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दाैरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब की ओर से कम पानी दिए जाने के कारण कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, दादरी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में गंभीर जल संकट है। भीषण गर्मी में गांव के तालाब भी लगभग सूख गए हैं और मवेशी प्यासे मरने की कगार पर खड़े हैं। पूरे प्रदेश में टैंकर माफिया हावी है और एक हजार रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से वसूली हो रही है। उन्हाेंने कहा कि 15 मई से पहले कपास की फसल-नरमा की बिजाई होनी चाहिए। विशेषतया हरियाणा के ‘कॉटन बाउल’, सिरसा, हिसार व फतेहाबाद, जहां पांच लाख हेक्टेयर नरमा की बुआई होती है, वह गंभीर संकट में है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में जल संकट रोजाना गहराता जा रहा है और केन्द्र सरकार इस मामले में अभी तक चुप है। बीबीएमबी केन्द्र की परियोजना होने के बावजद केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
डैम की सुरक्षा और नियंत्रण की जिम्मेवारी भारत सरकार की है। बीती एक मई से भाखड़ा डैम पर पंजाब पुलिस का कब्जा है। उसे हटवाने के लिए केंद्र सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। भाखड़ा डैम केंद्र के अधीन आता है तो वहां आज तक सीआईएसएफ की सुरक्षा क्यों तैनात नहीं की गई। सुरजेवाला ने संविधान की धारा 257 का हवाला देते हुए कहा कि इसके तहत प्रधानमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पंजाब को तुरंत प्रभाव से पानी जारी करने के आदेश दे सकते हैं। केंद्र सरकार बिना किसी देरी के दोनो राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
