CRIME

बलरामपुर : बूचड़खाने के लिए ले जा रहे छह मवेशी के साथ पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार

जब्त

बलरामपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चालू है। आज रविवार अलसुबह सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से छह बैल तस्कर झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे थे। तभी तस्कर बलरामपुर सिटी कोतवाली पुलिस को देख भागने लगे और खड़ी पिकअप वाहन में टक्कर मार कर वाहन छोड़ चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।

बलरामपुर पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान सिटी कोतवाली प्रभारी भापेंद्र साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि, गौ तस्कर मवेशियों को पिकअप में क्रूरतापूर्क लोडकर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से झारखंड के बूचड़खाने के लिए ले जा रहे है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने अपने उच्च पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी और थाना प्रभारी अपने स्टाफ समेत अन्य पुलिस चौकी से विशेष टीम तैयार कर नाकाबंदी कर संभावित मार्गों में वाहन चेकिंग अभियान चलाई।

इसी दौरान रविवार तड़के सुबह करीब 3 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक जेएच03 एएच 4225 प्रतापपुर सेमरसोत की ओर से अत्यधिक तेज गति से आते पुलिस ने देखी। जिसे पुलिस के जवानों ने वाहन को रुकवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस को देख वाहन चालक पिकअप को और तेज गति में भगाने लगा और खड़ी पिकअप वाहन को टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान छह बैल को बरामद कर पिकअप वाहन को जब्त कर की है। पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण एक्ट एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top