CRIME

बलरामपुर : किसान के साथ मारपीट करने वाला आरोपित गिरफ्तार, जेल दाखिल

गिरफ्तार।

बलरामपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस ने किसान के साथ मारपीट के आरोपित को आज रव‍िवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 27 अप्रैल को ग्राम परसडीहा निवासी जयप्रकाश पटेल ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि, आरोपित सुमंत मिश्र ग्राम परसडीहा निवासी ने आज (27 अप्रैल) सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच मेरा रास्ता रोककर मोटरसाइकिल वाहन से मुझे जबरन उतारा और अपने हाथ में रखे लोहे के सब्बल से कई जगह हमला किया और आसपास के लोगों को आता देख आरोपित सुमंत मिश्र फरार हो गया।

जयप्रकाश की शिकायत पर वाड्रफनगर पुलिस चौकी ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद आरोपित सुमंत मिश्र को पुलिस ने शनिवार देर शाम हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए आरोपित को आज रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top