Uttar Pradesh

भूसा लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, युवक की मौत, एक घायल

दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली

फिरोजाबाद, 4 मई (Udaipur Kiran) । थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को भूसा लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।

नारखी थाना क्षेत्र के गांव गौँछ का बाग के समीप रविवार को उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गई जब भूसे से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली के नीचे दबने से एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव टोडलपुर निवासी सतेंद्र (22) पुत्र जनक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी गांव के रामवीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल क्रेन लगाकर ट्रैक्टर ट्राली को उठवाया। पुलिस ने घायल रामवीर सिंह को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है, जबकि पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर ट्राली भूसा लेकर गांव नगला गिरधारी जा रही थी तभी रास्ते में हादसा हुआ है। घटना से मृतक व घायल के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top