
– डीएचआर में भी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में बढ़ोतरी
– कुछ अन्य ट्रेनों का भी समय संशोधित
गुवाहाटी, 04 मई (Udaipur Kiran) । यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों – ट्रेन संख्या 09623/09624 (उदयपुर सिटी- फारबिसगंज- उदयपुर सिटी), ट्रेन संख्या 01405/01406 (कोल्हापुर- कटिहार- कोल्हापुर) और ट्रेन संख्या 09189/09190 (मुंबई सेंट्रल- कटिहार- मुंबई सेंट्रल) की अवधि में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा, एनएफआर ने परिचालन दक्षता में सुधार के लिए कुछ ट्रेनों के समय में संशोधन किया और गति बढ़ाई है। ट्रेन संख्या 15417/15418 (अलीपुरद्वार जंक्शन- सिलघाट टाउन- अलीपुरद्वार जंक्शन) राज्यरानी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 55465 (अलीपुरद्वार जंक्शन- बामनहाट) पैसेंजर के समय में संशोधन किया गया है, जो 11 मई से प्रभावी होगी। इन संशोधनों से गतिशीलता में वृद्धि, यात्रा समय में कमी तथा यात्री सुविधा में सुधार होने की उम्मीद है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि ट्रेन संख्या 09623 (उदयपुर सिटी- फारबिसगंज) 06 मई से अतिरिक्त चार फेरों के लिए प्रत्येक मंगलवार को चलेगी और ट्रेन संख्या 09624 (फारबिसगंज- उदयपुर सिटी) 08 मई से अतिरिक्त चार फेरों के लिए प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 01405 (कोल्हापुर- कटिहार) 04 मई से अतिरिक्त चार फेरों के लिए प्रत्येक रविवार को चलेगी और ट्रेन संख्या 01406 (कटिहार- कोल्हापुर) 06 मई से अतिरिक्त चार फेरों के लिए प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल- कटिहार) 03 मई से प्रत्येक शनिवार और ट्रेन संख्या 09190 (कटिहार-मुंबई सेंट्रल) 06 मई से प्रत्येक मंगलवार को अतिरिक्त पांच-पांच फेरों के लिए चलेगी। ये ट्रेनें मौजूदा समय-सारिणी, मार्ग, कोच संरचना, ठहराव और सेवा दिवसों के साथ चलती रहेंगी।
इसके अलावा, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने पीक सीजन के दौरान पर्यटकों की अधिकतम संख्या को सुविधा प्रदान करने के लिए पांच स्पेशल डीजल जॉयराइड ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी की है। ट्रेन संख्या 02546 (दार्जिलिंग-घुम-दार्जिलिंग) स्पेशल डीजल जॉयराइड, अब 15 जुलाई तक चलेगी, जो 1 मई से अपनी विस्तारित सेवा के लिए शुरू की गई थी। इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 02547, 02548, 02549 और 02550 (दार्जिलिंग-घुम-दार्जिलिंग) स्पेशल डीजल जॉयराइड की सेवाओं को भी बढ़ाया है, जो 1 से 15 जुलाई तक चलेगी।
संशोधित समय के साथ, 11 मई से ट्रेन संख्या 15417 (अलीपुरद्वार जंक्शन- सिलघाट टाउन) राज्यरानी एक्सप्रेस अलीपुरद्वार जंक्शन से 18:45 बजे रवाना होकर सिलघाट टाउन अगले दिन 08:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 12 मई से ट्रेन संख्या 15418 (सिलघाट टाउन- अलीपुरद्वार जंक्शन) राज्यरानी एक्सप्रेस सिलघाट टाउन से 18:00 बजे रवाना होगी और अलीपुरद्वार जंक्शन अगले दिन 07:35 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 55465 (अलीपुरद्वार जंक्शन- बामनहाट) पैसेंजर 11 मई से संशोधित समय के साथ अलीपुरद्वार जंक्शन से 06:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन बामनहाट 08:35 बजे पहुंचेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
