
हिसार, 4 मई (Udaipur Kiran) । मिल गेट सहित आसपास के अनेक क्षेत्रों को पिछले कई वर्षों से हरा-भरा रखने पर सेक्टर 1-4 की रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन ने ग्रीन ग्लोबल ग्रुप के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया है। ग्रुप के साथियों ने रोजाना सुबह जल्दी उठकर घंटों लगाकर पर्यावरण को बनाये रखने में पूरा सहयोग दिया है। ग्रुप के सदस्य हरि सिंह ने रविवार काे बताया कि पिछले 6 सालों में दर्जन भर साथियों ने मिल गेट क्षेत्र के साथ सेक्टर 1-4 व 3-5 में स्वच्छता और पौधारोपण का कार्य करते हुए लगभग 20 हजार पौधे लगाये। सभी साथियों ने सुबह 5 बजे से 8:30 बजे तक शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों को हटाकर उस स्थान को हरियाली में तबदील किया। अब हालात यह हैं कि ग्रुप के साथियों द्वारा लगाये गये पौधे अब वृक्ष का रुप ले चुके हैं। इन स्थानों पर वातावरण पूरी तरह शुद्ध हो गया है। ग्रुप को नगर वासियों के साथ-साथ प्रशासन का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।ग्रीन ग्लोबल ग्रुप में हरिसिंह के अलावा खजानाराम, माया देवी, राजकुमार, मा. दीपक, पंकज शर्मा, बजरंग, कुलदीप, पवन कुमार, प्रेम ठाकुर, मनिंद्र सिंह, संजीव अवस्थी, अंजलि, योगेश सिंधु, सुरेन्द्र कुंडू, सौरभ सहरावत, रवि गर्ग, ललित कुमार, पवन सोनी आदि ने मिल गेट से जहाजपुल, पड़ाव, ऑटो मार्किट रोड़, बस अड्डा रोड़, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय रोड, मिल गेट से एयरपोर्ट चौक, मिल गेट से कैंची चौक, रायपुर रोड़, दवाई फैक्ट्री से सेक्टर 1-4 व 3-5 पुल तक तीनों साइड में पर्यावरण को पूरी तरह हरा-भरा रखने में पूरी सक्रियता से भाग लेते हुए अपना योगदान दिया। ग्रुप के कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए सेक्टर 1-4 की रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन ने ग्रीन ग्लोबल ग्रुप के कार्यकर्ताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
