
अंबिकापुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । सरगुजा जिले के पीजे कॉलेज के एक सीनियर प्रोफेसर के द्वारा मां काली को बिग डेविल बताने के मामले में प्रोफेसर ने वीडियो जारी कर माफी मांग ली। लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के पीजी कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर एचडी महार ने शुक्रवार सुबह एक व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट जारी कर मां काली को बिग डेविल बताया था। पोस्ट वायरल होते ही हिन्दू संगठनों ने एतराज जताया था। भाजपा नेता इंदर कुमार भगत ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।
अब इस मामले में नया मोड़ आया है। प्रोफेसर एचडी महार ने सोशल मीडिया में एक वीडियो डालकर माफी मांगी है। वीडियो में उसने कहा कि, मैने अपने पोस्ट में मां काली के धूमा-वती रूप के बारे में कुछ लिख दिया था। उसके लिए मैं पूरे हिंदू समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
आगे उसने कहा कि मैं खुद हिन्दू हूं और लुचकी घाट मां काली मंदिर स्थापना समिति का फाउंडर मेंबर हूं। मैं स्वयं काली मां का उपासक हूं। मगर मिस्टेक के कारण ऐसा हुआ है। मैं हिंदू समाज, विशेषकर छात्रों से माफी मांगता हूं। मुझे क्लास में बॉटनी के अलावा कुछ नहीं बोलना था।
इधर, इस मामले में गांधीनगर थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने आज रविवार को बताया कि, मामले में शिकायत पर प्रोफेसर एसडी महार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने प्रोफेसर को शनिवार को गिरफ्तार कर शनिवार देर शाम को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
