Jammu & Kashmir

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हज यात्रियों के पहले जत्थे को दी विदाई

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हज यात्रियों के पहले जत्थे को दी विदाई

श्रीनगर, 4 मई हि.स.। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों के पहले जत्थे को गर्मजोशी से विदाई दी तथा उनकी सुरक्षित यात्रा और मानसिक-ए-हज के सुचारू संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री आज सुबह शेख-उल-आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे श्रीनगर पहुंचे जहां उन्होंने प्रस्थान से पहले तीर्थयात्रियों से बातचीत की। कुल 178 तीर्थयात्री सऊदी अरब के लिए सीधी उड़ान में सवार हुए।

तीर्थयात्रियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी भलाई और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण हज-ए-बैतुल्लाह की आशा व्यक्त की। उन्होंने उनसे जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति, समृद्धि और प्रगति तथा वहां के लोगों की पीड़ा और विपत्ति से सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार नासिर असलम वानी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज गुप्ता, कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी और अन्य संबंधित लोग मौजूद थे।

हाजियों ने हज हाउस और श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किए गए विस्तृत और कुशल प्रबंधों के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

हाजियों की सुविधा के लिए सुगम परिवहन, बोर्डिंग और लॉजिंग, सामान सत्यापन, सुरक्षा जांच, जलपान, भोजन, प्रार्थना व्यवस्था, यात्रा दस्तावेजों का वितरण और बोर्डिंग पास शीघ्र जारी करने सहित विस्तृत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top