HEADLINES

पहलगाम की अमर हुतात्माओं की स्मृति में हुआ पौधारोपण

पहलगाम की अमर हुतात्माओं की स्मृति में हुआ पौधारोपण

नई दिल्ली, 4 मई (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में रविवार सुबह पहलगाम हमले की दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, हमारा संकल्प है कि जब तक आतंकवाद का समूल नाश नहीं होगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पहलगाम हमले के बाद से आत्म शांति हेतु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

बंसल ने हमले की क्रूरता का उल्लेख करते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया। उन्होंने सभी भारतीयों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top