Assam

मणिपुर में मादक पदार्थों की बड़ी बरामदगी, तीन गिरफ्तार

मणिपुर में बरामद मादक पदार्थों के साथ तस्करों की तस्वीर।
मणिपुर में बरामद मादक पदार्थों के साथ तस्करों की तस्वीर।

इम्फाल, 4 मई (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले के गमगपिमुअल गांव निवासी थियानमुआन्सियाम सामते (32) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 418 साबुनदानी में संदिग्ध ब्राउन शुगर (कुल वजन 5.016 किलोग्राम), जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 48.7 करोड़ रुपये है, एक चार पहिया वाहन तथा एक मोबाइल फोन जब्त की गई।

इसी मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए मणिपुर पुलिस ने दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान इंफाल पश्चिम जिले के खोङमपत मायाई लाइकाई निवासी लीशांगथेम रतन मैतेई (50), और इंफाल पूर्व जिले के पुंगडोंगबम मखा लाइकाई निवासी सेराम अरुंजीत मैतेई उर्फ बिजू (33) के रूप में हुई है।

इन दोनों की गिरफ्तारी 29 अप्रैल को इंफाल पश्चिम के पटसोई में 274.8 किलोग्राम गांजा की बरामदगी और दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी से संबंधित प्राथमिकी की फॉलो-अप कार्रवाई के तहत की गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top