HEADLINES

मप्र के बैतूल जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

मप्र के बैतूल जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

बैतूल, 3 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर में शनिवार की रात 9.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने पंखे और फर्नीचर को हिलते देखा। इसके बाद वे घबराकर घरों से बाहर निकलकर आ गए। अब तक किसी जनहानि या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, इस भूकंप की 2.8 तीव्रता मापी गई है। इसका केन्द्र पांच किमी गहराई तक इसका प्रभाव देखा गया।

मुलताई नगर के इंदिरा गांधी वार्ड के निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि पूरा कमरा हिलता महसूस हुआ। पटेल वार्ड में कुलदीप पहाड ने कहा कि पंखा अपने आप हिलने लगा। उन्होंने जमीन में भी कंपन महसूस किया। सुभाष वार्ड, राजीव गांधी वार्ड और विवेकानंद वार्ड से भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top