
छात्रों को दिया ‘सुरक्षित सड़क, सुरक्षित भविष्य’ का संदेश
वाराणसी,03 मई (Udaipur Kiran) । शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर शनिवार को एक अहम कदम उठाया गया। ‘छात्र-पुलिस संवाद’ कार्यक्रम के तहत वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा न सिर्फ छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, बल्कि सड़क पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए एक इंटरसेप्टर इनोवा व चार इंटरसेप्टर बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने किया। इस दौरान छात्रों को गोल्डन ऑवर और गुड सेमेरिटन कानून की जानकारी दी गई, जो दुर्घटना के बाद घायलों की मदद करने वालों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है। पुलिस आयुक्त ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे खुद भी यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए जागरूक करें।
—यातायात के नियमों की दी गई सीख
पुलिस कमिश्नर ने कार्यक्रम में यातायात नियमों का पालन करने,वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए छात्रों को जागरूक किया गया। उन्हें ट्रैफिक संकेतों व सिग्नलों का सम्मान करने,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने,तेज गति में, स्टंट ड्राइविंग व खतरनाक ड्राइविंग से बचने की सीख दी । नशे में वाहन न चलाने के लिए अभियान में छात्रों से भी आगे आने की अपील की गई। “छात्र-पुलिस-संवाद” कार्यक्रम में यातायात क्विज प्रतियोगित आयोजित कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
—विशेष व्यवस्था
गर्मी को देखते हुए यातायात पुलिस कर्मियों को बैटरी से चलने वाले एसी हेलमेट भी प्रदान किए गए ताकि वे राहत के साथ अपनी ड्यूटी निभा सकें। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश कुमार पांडेय, और अन्य अधिकारी तथा यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
