
मीरजापुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । शासन की मंशा के अनुरूप जनपद की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
सदर तहसील में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस महानिरीक्षक आर. पी. सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्राप्त 190 प्रार्थना पत्रों में से 11 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि उनका गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपरक निस्तारण आज सांय तक किया जाए।
उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की 10 संयुक्त टीमें गठित करते हुए इन्हें मौके पर भेजने के निर्देश भी दिए। मण्डलायुक्त ने चेतावनी दी कि यदि निस्तारण की गुणवत्ता खराब पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लालगंज तहसील में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेने बर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर प्राप्त 175 प्रार्थना पत्रों में से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस की 8 संयुक्त टीमें बनाकर शिकायतों का तत्काल व निष्पक्ष समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से चकमार्ग/पैमाइश संबंधी शिकायतों पर नाराजगी जताई और दोहराया कि भविष्य में ऐसी शिकायतें दोबारा मिलने पर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सोमवार और बृहस्पतिवार को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक पंचायत भवनों में लेखपाल व बीट सिपाही उपस्थित रहेंगे और जन समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे। उन्होंने चकबंदी से संबंधित प्रकरणों के लिए चकबंदी अधिकारी व लेखपालों को भी स्पष्ट निर्देश दिए।
इस मौके पर राशन कार्ड संबंधित 63 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 52 का ऑनलाइन आवेदन कर समाधान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा 8 लाभार्थियों को राशन कार्ड भी वितरित किए गए।
तहसील चुनार में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 74 में से 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ। वहीं, मड़िहान तहसील में अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में 67 शिकायतों में से 5 का समाधान किया गया।
समाधान दिवस में संबंधित उप जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सी. एल. वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
