Uttar Pradesh

पश्चिम रेलवे गतिविधियों के लिए करेगी छोटा भीम के पात्रों का उपयोग

छाेटा भीम

-सुरक्षित रेल सफर की सीख देगा छोटा भीम

प्रयागराज, 03 मई (Udaipur Kiran) । रेलवे जन जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत पश्चिम रेलवे छोटा भीम के साथ जुड़ गया है। पश्चिम रेलवे शैक्षणिक और आउटरीच गतिविधियों के लिए छोटा भीम की दुनिया के प्रिय पात्रों का उपयोग करेगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक और छोटा भीम के निर्माता ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजीव चिलाकलापुडी ने कल 2 मई को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुम्बई में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन ¼WAVES½ 2025 में लैटर ऑफ कोलेबरेशन पर हस्ताक्षर किए।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे छोटा भीम और उसके परिवार के चरित्रों का उपयोग प्रिंट, डिजिटल, टेलीविजन, रेडियो और पोस्टर तथा स्कूल कार्यक्रमों जैसे भौतिक प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न मीडिया प्रारूपों में एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा। इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य रेलवे परिसर में रेलवे सुरक्षा और जिम्मेदार व्यवहार पर आवश्यक संदेशों को प्रभावी ढंग से सम्प्रेषित करने के लिए छोटा भीम फ्रैंचाइजी की व्यापक अपील का लाभ उठाना है।

विनीत ने आगे बताया कि यह साझेदारी रेलवे सुरक्षा शिक्षा को और अधिक आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है। छोटा भीम और परिवार की मदद से, पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि इससे एक स्थायी प्रभाव पैदा होगा और बच्चों व आम जनता को शिक्षित किया जा सकेगा। यह सहयोग रचनात्मक आउटरीच के माध्यम से जन कल्याण को बढ़ावा देने के दोनों संगठनों के साझा लक्ष्य के अनुरूप है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top