
हाथरस, 03 मई (Udaipur Kiran) । जलेसर मार्ग स्थित सत्यम कोल्ड स्टोरेज में एक चौकीदार की संदिग्ध मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गांव गढ़ी खंजमा के 42 वर्षीय राजकुमार का शव कोल्ड स्टोरेज की दूसरी मंजिल के चेंबर में गमछे से लटका मिला है। चौकीदार की मौत के बाद कोल्ड स्टोरेज के बाहर धरने पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने बलपूर्वक धरने से उठा दिया। इस दौरान महिलाओं की पुलिस से तीखी नोंकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई।
राजकुमार शुक्रवार सुबह से लापता था। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रात 11:30 बजे पुलिस, परिजन और कोल्ड स्टोरेज मालिक ने निचली मंजिल में तलाश किया। लेकिन कुछ नहीं मिला। शनिवार तड़के 2 बजे परिजनों को सूचना मिली कि राजकुमार का शव मिल गया है। मौके पर हाथरस से फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची। जांच के बाद शव को नीचे उतारा गया। परिजनों ने कोल्ड स्टोरेज मालिक और कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हत्या कर शव को पिलर पर लटकाया गया है। मृतक के भाई अशोक और टीटू ने कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है।
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की पुष्टि हो सकेगी। शव को हाथरस मॉर्च्यूरी भेज दिया गया है। रात में डेड बॉडी मिलने के बाद महिलाएं एम्बुलेंस के सामने खड़ी हो गईं और हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ महिलाएं अपने सिर को एम्बुलेंस के शीशे से मारने लगीं। पुलिस ने समझा बुझाकर डेडबॉडी को वहां से भेजा। मृतक की बेटी मोनिका का कहना है कि उनके पिता का मर्डर हुआ है। इसकी निष्पक्ष जांच चाहिए। कोल्ड मलिक ने हमें केवल एक ही चेंबर दिखाया। मृतक राजकुमार के चचेरे भाई पूरन सिंह का कहना है कि कोल्ड मलिक स्टाफ एवं पुलिस ने उनको गुमराह किया। केवल एक ही नीचे वाले चेंबर को दिखाकर इतिश्री कर ली। इसके 10 मिनट बाद फोन आ गया क्या आपका राजकुमार मिल गया है और उसके बाद जिस चेंबर में उसका शव लटका हुआ था। वह बाहर से बंद था। पहले यह कहा गया था कि उनके पास चाबी नहीं है फिर उनके पास चाबी कैसे आ गई। इससे साफ जाहिर होता है कि उनके भाई का मर्डर किया गया है। पुलिस ने मालिक, बेटे सहित स्टाफ के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
