चंडीगढ़, 3 मई (Udaipur Kiran) । पंजाब- हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद को लेकर शनिवार को देर शाम भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक में पंजाब सरकार को कहा गया है कि भाखड़ा डैम पर लगाई गई पुलिस को तुरंत वापस बुलाएं।
इस बैठक का पंजाब की तरफ से बहिष्कार किया गया।
पंजाब ने इस बैठक को पूरी तरह से असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि इसमें पहले की तरह एक तरफा फैसला लिया जाएगा। पंजाब सोमवार को होने वाले विधानसभा सत्र में अपना रुख स्पष्ट करेगा।
जल विवाद को लेकर चल रही दो राज्यों की खींचतान के बीच शनिवार को बीबीएमबी की उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें यह भी फैसला लिया गया है कि बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी पंजाब सरकार से इस विषय पर बातचीत करेंगे।
बैठक में यह तय किया गया कि बीबीएमबी के अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि पंजाब को जल्द से जल्द हरियाणा को पानी जारी करने के लिए कहेंगे और पंजाब को यह आश्वासन दिया जाएगा कि अगर पंजाब को अतिरिक्त पानी की जरूरत पड़ती है तो उसे बीबीएमबी द्वारा पूरा किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
