


लखीमपुर खीरी, 3 मई (Udaipur Kiran) । आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील मोहम्मदी के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जहां शासकीय योजनाओंं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 83 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 32, पुलिस 08, विकास 28 विद्युत 05 नगर पालिका के 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एसडीएम डॉ अवनीश कुमार, सीओ अरुण कुमार सिंह, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, तहसीलदार प्रीति तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस में योजनाओं के लाभार्थियों को मिला सम्मान
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा व सीडीओ अभिषेक कुमार ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किए।
पीएम मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभार्थी उमा मिश्रा, सरिता मिश्रा, अनुपम पाल, राधा सिंह, आकांक्षा मिश्रा को धनराशि अंतरण प्रमाण पत्र, सीएम कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिका नैनिका शुक्ला, लक्ष्मी और स्पॉन्सरशिप योजना के लाभार्थी अंश प्रताप सिंह, समग्र पटेल को ज्योमेट्री बॉक्स और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। गीता देवी और सुहाना को निराश्रित महिला पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
